newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को अधिकारिक तौर पर कोरोना संक्रमण से एक ही मौत की जानकारी दी गयी, जबकि 8 अन्य मौत होने की जानकारी भी सामने आ रही है। उक्त सभी की कोविड रिपोर्ट की जानकारी तो नहीं है लेकिन लक्षण कोविड के ही बताए जा रहे हैं।

वरिष्ठ भाजपाई, समाजसेवी अतुल गुप्ता एडवोकेट का फाइल फोटो

जानकारी के अनुसार नगर के वरिष्ठ भाजपाई एवं समाजसेवी अतुल गुप्ता एडवोकेट का निधन पुलकित हॉस्पिटल में उपचार के दौरान रविवार दोपहर हो गया। नहटौर व किरतपुर के पूर्ति निरीक्षक आदित्य त्यागी की भी मेरठ में उपचार के दौरान रविवार को मौत हो गयी। जिला पूर्ति अधिकारी ने उनके कोरोना संक्रमित होने व दु:खद मृत्यु होने की पुष्टि की है। बिजनौर शुगर मिल के सीजीएम इसरार अहमद की पत्नी का घर पर ही उपचार चल रहा था, रविवार सुबह उनका भी निधन हो गया। बिजनौर शुगर मिल के ही एचआर विभाग में कार्यरत कार्मिक अधिकारी ऐश्वर्य कुमार (36 वर्ष) की भी मृत्यु रविवार प्रात: आगरा में हो गयी। उनमें भी कोविड समान लक्षण बताए गए। वहीं जिला अस्पताल में ही उपचाराधीन नहटौर क्षेत्र निवासी स्वास्थ्य विभाग के एक एलए की भी मृत्यु हो गयी। पिछले दिनों ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने पर उन्हें भर्ती कराया गया था। जिला अस्पताल में ही वन दरोगा सुरेश कुमार की भी मृत्यु हो गयी। एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान नहटौर निवासी पत्रकार शमशाद भारती ने भी दम तोड़ दिया। नींदडू निवासी वरिष्ठ पत्रकार आशिक हुसैन का निधन शनिवार-रविवार की रात्रि दिल्ली के अस्पताल में हो गया। इसके अलावा भी जिले के विभिन्न इलाकों से ऐसी ही खबरें हैं, हालांकि इनकी मृत्यु कोविड संक्रमण से होने की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Posted in , , ,

Leave a comment