बिजनौर। मतगणना की आपाधापी में एक सहायक निर्वाचन अधिकारी की गलती से हारे को जीता और जीते को हारा हुआ घोषित कर दिया गया। मामला नहटौर विकास क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत वार्ड 13 ककराला/तकीपुरा का है।
नहटौर विकास क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत वार्ड 13 ककराला/तकीपुरा में जारी किया गया पहला प्रमाण पत्र निरस्त कर रिटर्निंग ऑफिसर ने दूसरा प्रमाण पत्र जारी किया। इसकी प्रति पूर्व में विजयी घोषित दयाराम को भी प्रेषित की गई है। इसमें बताया गया है कि उनको त्रुटिवश निर्गत प्रमाण पत्र निरस्त किया जाता है तथा उनका कोई भी दावा मान्य नहीं होगा। वहीं इस मामले को लेकर उनके समर्थकों में छाया उत्साह ठंडा पड़ गया। दूसरी तरफ हारने के बाद नरेश कुमार के खेमे में फैला मातम का नजारा उत्साह से लबरेज हो गया।

भूपेश कुमार गर्ग निर्वाचन अधिकारी, नहटौर ने जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में उक्त जानकारी देते हुए कहा कि विकास खण्ड नहटौर के अन्तर्गत क्षेत्र पंचायत सदस्य संख्या-13 में सहायक निर्वाचन अधिकारी की त्रुटि से केवल एक ग्राम पंचायत ककराला के मतों की गणना कर परिणाम घोषित करते हुये श्री दयाराम को विजयी घोषित कर प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया गया था। जबकि उक्त क्षेत्र पंचायत के अन्तर्गत ग्राम पंचायत ककराला एवं ग्राम पंचायत तकीपुरा सम्मिलित थे। दोनो ग्राम पंचायतों की गणना करने के उपरान्त श्री नरेश कुमार को 718 वैध मत एवं श्री दयाराम को 531 वैध मत प्राप्त हुए। फलस्वरूप श्री नरेश कुमार को विजयी घोषित करते हुये प्रमाण पत्र निर्गत किया जा रहा है एवं श्री दयाराम के प्रमाण पत्र को निरस्त किया जा रहा है।
Leave a comment