newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ। जेसीपी (एलओ) ने कोरोना मरीजों की मदद के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक शुरू किया है। इस बैंक से कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों को प्राथमिकता के आधार पर ऑक्सीजन सिलेंडर दिए जाएंगे। सिलेंडर की उपलब्धता होने पर जरूरतमंद लोगों की भी मदद की जाएगी।

जेसीपी (एलओ) पीयूष मोर्डिया के डालीगंज स्थित कार्यालय से जरूरतमंद लोग ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर अपनों की जान बचाने का प्रयास कर सकते हैं। जेसीपी (एलओ) पीयूष मोर्डिया के मुताबिक कोरोना महामारी के बीच बहुत से लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता पड़ रही है। साथ ही हर वक्त सड़कों पर मुस्तैद रहने वाले पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में बीमार पुलिस वालों को ऑक्सीजन की दिक्कत ना हो इसलिए ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक की शुरुआत की गई है। इस बैंक से पुलिसकर्मियों के अलावा जरूरतमंद लोगों को भी उपलब्धता होने पर ऑक्सीजन सिलेंडर दिए जाएंगे। इसके लिए आधार कार्ड एवं डॉक्टर का पर्चा दिखाना अनिवार्य होगा। इस ऑक्सीजन बैंक से सिलेंडर पाने के लिए इन मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं – 

7839861038, 7839861031, 9454405396

Posted in , , ,

Leave a comment