newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

शटर के अंदर से हो रही दुकानदारी
पुलिस प्रशासन की ढि़लाई के चलते लॉकडाउन में भी रौनक
सोशल डिस्टेंसिंग दरकिनार, उमड़ रही है भीड़
बिजनौर। हल्दौर पुलिस प्रशासन की ढि़लाई के चलते नगर में लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। काफी संख्या में लोग घर से बाहर निकलते दिखाई दिए। दोपहर करीब 1 बजे के समय नगर के विभिन्न स्थानों पर काफी चहल-पहल देखी गई। वहीं बैंकों पर भी भीड़ दिखाई दी। वाहन,साइकिल, कार, रिक्शा आदि से लोग जाते देखे गए।
कोरोना के कहर के बीच कुछ इलाकों में लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। शासन की ओर से जारी चेतावनी और सख्ती के बावजूद लोग लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग मानने को तैयार नहीं। कुछ ऐसा ही नजारा दिख रहा है। नगर के बैंक की शाखाओं और ग्रामीण इलाके में सीएसपी संचालन केन्द्रों के बाहर लोगों में रुपए निकालने की होड़ सी मची रहती है। उधर पोखर बाजार सहित मार्केट में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते ग्रामीण दिख रहे हैं। वहीं लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करवाने में बैंक प्रबंधन और पुलिस-प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं। पुलिस प्रशासन के अनुसार नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी। नगर में बैंकों और ग्रामीण इलाकों के सीएसपी में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ रही हैं। खाताधारियों की बढ़ी भीड़ फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए पैसे की निकासी के लिए जमावड़ा लगाए रहती है। सोमवार को नगर के लगभग सभी बैंक शाखाओं के बाहर यही स्थिति देखी गयी। उधर नगर के दुकानदार मानने को तैयार नहीं हैं जबकि किराना दुकानदारों को सुबह के कुछ समय की छूट मिली हुई है, इसके बावजूद अन्य दुकानदार भी अपनी दुकानें खोलकर बैठ जाते हैं और किसी भी समय ग्राहक आने पर अपनी दुकानों के शटर खोलकर ग्राहक को अंदर लेकर शटर बंद कर सामान दे देते हैं। ग्राहक कोरोना पॉजिटिव ही क्यों न हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, बहराल बिक्री होनी चाहिए। गली मोहल्ले की अधिकतर दुकानें रोजाना खुली ही रहती हैं, जिन पर खासी भीड़ लगी रहती है। नगर में अनावश्यक घूमने वालों की भीड़ भी कुछ कम दिखाई नहीं देती।

Posted in , ,

Leave a comment