newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती स्वास्थ्य विभाग की एक रिटायर्ड वार्ड आया के ऑक्सीजन का खाली सिलेंडर न बदलने पर बेटे ने शोर मचाया तो उसे बाहर कर दिया गया। सीएमएस के फोन न उठाने की जानकारी मिलते ही डीएम रमाकान्त पाण्डे स्वयं सीएमओ के साथ आईसीयू में पहुंच गए। डीएम के निर्देश पर व्यवस्थाएं फटाफट दुरुस्त हो गईं।

नगीना निवासी राजेश्वरी देवी जिला अस्पताल के आईसीयू में तीन दिन से भर्ती है। उनके बेटे रोशिक ने बताया कि राजेश्वरी देवी स्वास्थ्य विभाग के वार्ड आया के पद से रिटायर्ड हैं। कई-कई घंटे यहां कोई देखने भी नहीं आता। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे उनके सिलेंडर में ऑक्सीजन खत्म हो गई। कहने के बावजूद जब स्टाफ का कोई सदस्य ऑक्सीजन लगाने नहीं आया तो उसने बाहर रखा सिलेंडर खुद लगाना चाहा, उसे वह भी नहीं लगाने दिया। इस बीच उसकी मां की हालत बिगड़ने लगी। इस पर उसने शोर मचाया तो उसे आईसीयू से बाहर निकाल दिया। सीएमएस डॉ. ज्ञानचंद के फोन नहीं उठाने की सूचना जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डे को दी गई। 5 मिनट के भीतर ही जिलाधिकारी स्वयं सीएमओ के साथ जिला अस्पताल के आईसीयू में पहुंच गए। जिलाधिकारी ने मरीज राजेश्वरी देवी के बारे में जानकारी की और व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

Posted in , , ,

Leave a comment