
कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस दिखी सख्त।
बेवजह वाहन लेकर सडक़ों पर निकलने वालों पर दिखायी सख्ती।
बिजनौर। कोरोना संक्रमण का प्रभाव ईद उल फितर पर इस बार भी साफ दिखायी दे रहा है। सडक़ों पर ईद के त्योहार के मुताबिक पूर्व के वर्षों की तरह भीड़ नहीं है। रोजोना की तरह निर्धारित समय पर किराना, दूध, फल सब्जी व मेडिकल सुविधाओं को छोड़ कर बाजार बन्द रहे। लोगों में पुलिस का भी डर साफ दिखायी दिया।
गुरुवार को सुबह लगभग नौ बजे तक बाजारों में भीड़ देखकर लग रहा था कि ईद की खरीददारी करने के लिए लोग निकल पड़े हैं। हालांकि दस बजे के बाद पुलिस ने वाहन लेकर सडक़ों पर निकलने वालों पर पैनी नजर रखी। पुलिस की सख्ती होती देख फिर से बाजार में सन्नाटा पसर गया। विगत वर्षों में ईद से एक दिन पहले बाजार में खरीददारी को लेकर काफी चहल-पहल दिखायी देती थी। कोरोना संक्रमण के कारण सरकार की ओर से कोरोना कर्फ्यू लागू होने के चलते बाजार बंद है और लोगों से निरंतर घरो में रहने की अपील की जा रही है। ईद के मौके पर मस्जिदों के बजाय घर पर ही रहकर नमाज अदा करने की हिदायत दी जा रही है। अधिकांश स्थानों पर फुटवियर, रेडीमेड गारमेंट्स की दुकानें बन्द रहीं परंतु कुछ दुकानदारों ने शटर गिराकर अन्दर से या पिछले दरवाजे से बिक्री की। कई स्थानों पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए डंडे भी फटकारे। इस बार भी विगत वर्ष की तरह ही ब्यूटी पार्लर बंद रहे। इससे महिलाओं को निराशा हाथ लगी। व्यापारियों का कहना है कि फुटवियर, रेडिमेड कपड़े का कारोबार बुरी तरह से मंदे की मार झेल रहा है। कुछ लोगों ने ईद को सादगी से मनाने का निर्णय लिया और नए कपड़े और जूते आदि की खरीददारी भी नहीं की।
Leave a comment