
बिजनौर। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक की पहल पर “Medical Oxygen for All” संस्थान द्वारा 10 वेंटीलेटर (नॉन इनवेसिव वेंटीलेटर) उपलब्ध/डोनेट कराए गए। जिलाधिकारी रमाकांत पांडे, मुख्य विकास अधिकारी महोदय केपी सिंह और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा इन सभी उपकरणों को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसके निगम को हैंड ओवर किए गए। इनका इस्तेमाल ग्रामीण क्षेत्र के कोरोना ग्रसित लोगों को, जो मुरादाबाद या मेरठ जाने में समर्थ नहीं हैं और/अथवा जिन मरीजों का इलाज तुरंत करवाया जाना है, के लिए किया जाएगा।
Leave a comment