
लखनऊ। कोतवाली मलिहाबाद क्षेत्र के कनार गांव निवासी दो युवकों की मोटरसाइकिल मे पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से नाराज ग्रामीणों ने शाम को सडक पर शव रखकर लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारी पीडित परिवारों को 10 लाख रू0 मुआवजा,जमीन एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिये जाने के साथ ही हादसे के बाद भागे वाहन एवं चालक को पकडकर कठोर कार्यवाही की मांग कर रहे थे।

मौके पर पहुंचे एसडीएम मलिहाबाद अजय कुमार राय ने ग्रामीणों को आश्वासन देकर जाम खुलवाया एवं दोनों शवों का अन्तिम संस्कार कराया। करीब ढाई घण्टे बाद आवागमन शुरू हो सका।
मलिहाबाद के कनार गांव निवासी किसान गुलजारी रावत का बेटा इन्द्रजीत रावत (30) अपने पडोसी महेन्द्र रावत के बेटे श्याम (25) व इनके परिवार के ही प्रदीप के साथ शनिवार देर रात स्पलेंडर मोटरसाइकिल से खालिसपुर गांव से वापस घर लौट रहा था। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक मोटीनीम चौराहे पर स्थित शराब के ठेके के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक के अगले हिस्से मे जोरदार ठोकर मार दी। जिससे गाडी पर बैठे इन्द्रजीत व श्याम उछल कर सडक पर जा गिरे और सन्दीप फुटपाथ पर गिरा। इस हादसे मे इन्द्रजीत और श्याम की मौके पर ही मौत हो गयी। प्रदीप के भी चोटें आयी है। उसको ईलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। हादसे के बाद कार सवार मौके से भाग निकला। मौके पर पहुंची काकोरी व मलिहाबाद माल तीनो पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

घटना से नाराज ग्रामीणों ने रविवार करीब 2:30 बजे कनार गांव के सामने स्थित लखनऊ- हरदोई राजमार्ग पर शवों को रखकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर मलिहाबाद मालवा काकोरी तीनों थानो की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे इन्सपेक्टर मलिहाबाद चिरंजीव मोहन ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों की मांग थी कि मृतकों के परिवार को दस-दस लाख रूपये मुआवजा, एक- एक बीघा जमीन एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये। मौके पर पहुंचे एसडीएम अजय कुमार राय के आश्वासन के बाद ग्रामीण शान्त हुये और शवों का अन्तिम संस्कार किया गया।
Leave a comment