बिजनौर। जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में कुछ गड़बड़ चल रहा है। सफाई कर्मचारियों से अवैध उगाही के मामले सामने आए हैं। कार्यालय में तैनात एक लिपिक पर इसका पूरा दारोमदार आ रहा है। आरोप है कि सफाई कर्मचारियों से तनख्वाह व फंड निकालने आदि काम के लिए भरपूर धन बटोरे जा रहे हैं।
…आखिर पत्नी व पुत्र ने कैसे लड़े जिला पंचायत सदस्य के तीन महंगे चुनाव– यह भी बताया जा रहा है कि उक्त लिपिक की धर्मपत्नी पूर्व में दो बार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव काफी जोरशोर से लड़ कर हार चुकी हैं। तीसरे चुनाव में उनके सुपुत्र को सफलता मिल गई है। कोई नादान सा व्यक्ति भी इतनी समझ तो रखता ही है कि कोई भी चुनाव लड़ना आर्थिक रूप से हर किसी के बूते की बात नहीं है। खासतौर पर जिला पंचायत चुनाव तो बेहद ही खर्चीला माना जाता है। अब इनके पास इतनी छोटी नौकरी में इतना धन कहां से आ रहा है सोचने वाली बात है। यह बात अलग है कि अब ये कमाऊ पूत साबित होने वाले हैं। जिले में बीजेपी ने 56 वार्ड में से 55 पर समर्थन किया था। चुनाव में तगड़ा झटका लगने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के पास कुल मिला कर 8 ही सदस्य हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव होने वाला है। देश व प्रदेश में सत्तारूढ़ होने के नाते हर हाल में अध्यक्ष पद पर काबिज होने की जुगत भी भिड़ाई जा रही है। इसके लिए साम, दाम, दण्ड, भेद की नीति हर राजनीतिक दल अपनाता भी है। (सफाई कर्मचारियों से अवैध वसूली के इन आरोपों की पुष्टि करता आडियो क्लिप इन पंक्तियों के लेखक के पास सुरक्षित है।)
सरकारी कर्मचारी होते हुए भी सरकार की खिलाफत: सरकारी विभाग के कर्मचारी होते हुए भी यह सरकार के विरोधी लगते हैं! ऐसा इनके मोबाइल नंबर की डीपी में लगी फोटो बयान कर रही है। देश में नवीनतम प्रौद्योगिकी के तौर पर 5G नेटवर्क के परीक्षण की अनुमति हाल ही में केंद्र सरकार ने दी है।

कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर में विभिन्न राजनीतिक दल 5G का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस खतरनाक बीमारी का कारण यही नेटवर्क है। यह बात अलग है कि WHO के अलावा सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) आदि सरकारी एजेंसियों की ओर से इस प्रकार के किसी भी अंदेशे से साफ इंकार किया गया है।
बामसेफ से रहे हैं जुड़े– सूत्रों का कहना है कि उक्त लिपिक बहुजन समाज पार्टी के बामसेफ में पदाधिकारी रहे हैं। मोहभंग हुआ तो पुत्र को साथ लेकर आजाद समाज पार्टी का दामन थाम लिया।
Leave a comment