यूकेलिप्टस के पेड़ को लेकर दो पक्षों में हुई भिड़ंत, पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार
बिजनौर। थाना रेहड़ क्षेत्र के गांव कल्लूवाला में यूकेलिप्टस के पेड़ को लेकर दो पक्षों में हुई भिड़ंत के दौरान एक पक्ष के चार आदमी घायल हो गए।
थाना रेहड़ के गांव कल्लूवाला में यूकेलिप्टस को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर जाकर हमला कर दिया। घटना में 4 लोग घायल हो गए। पीड़ित ने थाना रेहड़ में तहरीर दी। थाना पुलिस ने पंजीकृत मु.अ.स. 59 /2021 धारा 147/148//324/504/505 भादवि से संबंधित मामले में 6 अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए। इनमें प्रसाद पुत्र यासीन, इस्लाम पुत्र यासीन, इरफान पुत्र यासीन, नूर अली पुत्र यासीन, नूर अली उर्फ सोनू पुत्र व नदीम पुत्र नजीर अहमद शामिल हैं। आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।