
बिजनौर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी बिजनौर ने जिला अध्यक्ष शेरबाज़ पठान के नेतृत्व में राष्ट्रपति को सम्बोधित मांग पत्र जिलाधिकारी को दिया।
जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिले भर के पार्टी कार्यकर्ता एकत्रित हुए और जिला अध्यक्ष शेरबाज़ पठान के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के लिए देश भर से हुए चंदे के धन से खरीदी गई भूमि में कथित घोटाले की जांच की मांग को लेकर राष्ट्रपति को सम्बोधित आठ सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी बिजनौर को दिया।
ज्ञापन देने वालों में पूर्व विधायक सतीश कुमार गौतम, मुनीश त्यागी, जिला महासचिव नज़ाकत अल्वी, मीनू गोयल,पूर्व मंत्री श्रीमति ओमवती, रोहित कुमार रवि, अनीस विशाल अंसारी, हुक्म सिंह, चितवन शर्मा, हाजी नसीम अंसारी, मुन्ना लाल प्रेमी, सुधीर कुमार एड०, आदित्य सिंह, वसी उर्रहमान, फिरासत हुसेन, डा०अतहर जुनेद, मनोज शर्मा, शरफराज़ मलिक,चौ.दीपक सोलंकी, सुरेन्द कपूर, शमीम कुरैशी, प्रदीप ठाकुर, अहसन जमील, रविन्द्र प्रताप, कुँवर नरजित सिंह, मुनेश तंवर, अहमद, कुमार, जसराम सिंह, शीशराम सिंह, ओमकार सिंह, चन्द्र सिंह सैनी, सुरेंद्र कपूर, भूपेंद्र सिंह, असलम मुल्तानी, नसीरुद्दीन आदि मौजूद रहे।