
बिजनौर। ग्राम क़ासमपुर बिल्लौच के नव निर्वाचित प्रधान मसरूफ कमाल एडवोकेट को राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन का नूरपुर ब्लॉक का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
मसरूफ कमाल का यह मनोयन संगठन के ज़िला अध्यक्ष सोमदेव सिंह की संतुति पर नूरपुर ब्लॉक अध्यक्ष कावेंद्र सिंह ने किया है। नव-निर्वाचित प्रधान मसरूफ कमाल को यह सम्मान दिए जाने पर उनके चाहने वालों में खुशी और प्रसन्नता का माहौल है। सभी लोगों ने प्रधान मसरूफ कमाल एडवोकेट के इस सम्मान के लिए उनके निवास पर पहुंच कर उन्हें मुबारकबाद और शुभकामनाएं दीं।
गामेंद्र सिंह गजरौलिया ने दी बधाई- भारतीय बौद्ध संघ के जिलाध्यक्ष व युवा समाज सेवी गामेंद्र सिंह गजरौलिया ने ग्राम क़ासमपुर बिल्लौच के नव-निर्वाचित प्रधान मसरूफ कमाल एडवोकेट को राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन का नूरपुर ब्लॉक का उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेरा व मेरे संगठन का सहयोग नव-निर्वाचित ग्राम प्रधान मसरूफ कमाल एडवोकेट जी को मिलता रहेगा।
उम्मीदों पर खरा उतरने की हर मुमकिन कोशिश और प्रयास- मसरूफ कमाल ने राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के ज़िला अध्यक्ष सोमदेव सिंह और नूरपुर ब्लॉक अध्यक्ष कावेंद्र सिंह का आभार और शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वो हमेशा उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की हर मुमकिन कोशिश और प्रयास करेंगे।
बधाइयों के साथ उम्मीद भी- मसरूफ कमाल एडवोकेट के इस सिलेक्शन पर मुहम्मद इरफ़ान, डॉक्टर रफत मसूद, डॉक्टर अफाक फ़ैज, हकीम अब्दुस सलाम, शुऐब खान जिलाध्यक्ष Aimim, सिराज सैफी, कोमल सिंह एडवोकेट, मुफ़्ती रियाज़ क़ासमी, रीता भुइयार आदि ने मुबारकबाद पेश की है और उनसे उम्मीद ज़ाहिर की है कि वो अपनी प्रधानी के दरमियान अपनी आवाम का मुकम्मल और भरपूर खयाल रखेंगे और गरीबों मजलूमों और जरूरतमंदों के लिऐ उनके दरवाज़े चौबीस घंटे खुले रहेंगे।
Leave a comment