newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मुरादाबाद (एकलव्य बाण समाचार) पाकबड़ा में मुरादाबाद बरेली हाईवे पर मजदूरों से भरी एक बस पलटने से सिपाही समेत चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। डीसीएम से टक्कर के बाद बस पलटी। दुर्घटना में घायल 14 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनमें चार की हालत गंभीर है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक पिकअप को ट्रैफिक पुलिस ने बीच में अचानक रोका, जिससे पीछे आ रही बस का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद बस डीएसीएम से टकरा गई। बस हिमाचल प्रदेश से मजदूरों को पीलीभीत ले जा रही थी। हादसे के बाद ट्रैफिक पुलिस वाले मौके से भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही डीएम शैलेंद्र सिंह, एसएसपी पवन कुमार घटना स्थल पहुंचे और बाद में अस्पताल जा कर डाक्टरों से घायलों की जानकारी ली। एसपी सिटी व अन्य ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसा इतना भीषण था कि शव बुरी तरह कुचल गए। मौके पर राहत कार्य जारी है।

Posted in , , ,

Leave a comment