
RLD मिशन 2022, जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी ने जताया आभार

बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के नेतृत्व में आस्था जताते हुए चांदपुर विधानसभा क्षेत्र के कई सम्मानित लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।

शहर चांदपुर के मोहल्ला शाहचंदन में वार्ड मेंबर नगर पालिका चांदपुर अख्तर अंसारी एवं मोहम्मद मुफ्ती साहब, शहाबुद्दीन अंसारी ने साथियों के साथ राष्ट्रीय लोकदल में आस्था जताई। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि मैं क्षेत्र वासियों का आभारी रहूंगा, उनके प्यार, सहयोग एवं सम्मान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष शीशपाल राठी, जिला महासचिव डॉ. विपिन तोमर, ब्लाक अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह, चौधरी पीतम सिंह, युवा नेता चौधरी अंकुश काकरान आदि मौजूद रहे।