newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल


बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। ब्लॉक प्रमुख चुनाव में लहराया भाजपा का परचम। कुल 11 में से 10 ब्लॉक प्रमुख भाजपा के बने। वहीं 11वीं सीट नजीबाबाद अनारक्षित निर्दलीय तपराज के खाते में गई है। छह सीटों पर भाजपा प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे।

विकास भवन सभागार में पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह, परिवहन मंत्री अशोक कटारिया, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह, सीडीओ केपी सिंह की मौजूदगी में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने विजयी ब्लाक प्रमुखों को प्रमाण पत्र प्रदान किये। साथ ही विजयी सभी ब्लॉक प्रमुख को शुभकामनाएं दीं।

भारतीय जनता पार्टी के विजयी प्रत्याशियों के नाम- अफजलगढ़ अनारक्षित बबली प्रदीप, अल्हेपुर धामपुर महिला क्षमा हेमलता चौहान, आंकु नहटौर अन्य पिछड़ा वर्ग राकेश कुमार, किरतपुर अनुसूचित जाति अंकित कुमार, कोतवाली अनारक्षित तृप्ति राजपूत, जलीलपुर अन्य पिछड़ा वर्ग महिला श्रीमती कुंतेश देवी, नूरपुर महिला श्रीमती आकांक्षा चौहान, मोहम्मद पुर देवमल अनुसूचित जाति महिला कुमारी ममता देवी पुत्री उदयपाल, स्योहारा अनारक्षित उज्जवल कुमार चौहान व हल्दौर अनारक्षित विजेन्द्र सिंह।

Posted in , , ,

Leave a comment