newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह और सदस्यों का कार्यकाल शपथ ग्रहण के साथ ही शुरू हो गया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह को शपथ ग्रहण कराई। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया।

सोमवार को जिला पंचायत कार्यालय में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएम उमेश मिश्रा ने जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। उसके बाद अध्यक्ष ने सभी जिला पंचायत सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई। कार्यक्रम में भाजपा सदर विधायक सुचि मौसम चौधरी, चांदपुर विधायक कमलेश सैनी, धामपुर विधायक अशोक राणा, पूर्व सांसद भारतेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा सुभाष वाल्मीकि सहित भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता के अलावा कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एएमए श्याम बहादुर ने किया।

बड़े वाहनों को नो एंट्री- कार्यक्रम के दौरान कलक्ट्रेट में भारी पुलिस बल तैनात रहा। विकास भवन व नुमाईश ग्राउंड पर बेरीकेडिंग लगाई गई। लोगों की आवाजाही बहुत कम रही। बडे़ वाहनों को कलक्ट्रेट की ओर नहीं आने दिया गया।

पहली बैठक में प्रस्ताव पास- शपथ ग्रहण के बाद जिला पंचायत बोर्ड की पहली बैठक में चार प्रस्ताव हुए। सर्वप्रथम गत वर्ष की बैठक की कार्ययोजना की पुष्टि हुई। सभी छह समितियों के गठन का अधिकार जिला पंचायत अध्यक्ष को दिया गया। कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी सुधीर कुमार शर्मा के पदोन्नति की कार्रवाई को बोर्ड ने स्वीकृति प्रदान कर दी। शासकीय अनुदान से होने वाले कार्यो का प्रस्ताव बनाकर जिला पंचायत सदस्य 15 दिन में अध्यक्ष या फिर कार्यालय को देंगे। उसके बाद कार्ययोजना बनाकर जनपद में विकास के कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।

Posted in , , ,

Leave a comment