परिजनों की पीड़ा सुन व्यथित हुए सदर विधायक पति चौधरी मौसम एडवोकेट। मजदूरों को वापस लाने के प्रयास में जुटे। जिला प्रशासन से हस्तक्षेप के लिए डीएम से की बात। टूर एंड ट्रेवल एजेंसियों से भी संपर्क साधा।

बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। ग्राम रावली के 30 व्यक्तियों को जम्मू में मजदूरी कराने का झांसा देकर ठेकेदार अपने साथ ले गया और कारगिल से 150 किलोमीटर ऊपर किसी पावर प्लांट में छोड़ कर भाग गया। मामले का खुलासा तब हुआ जब मजदूरों के परिजनों ने सदर विधायक पति ऐश्वर्य चौधरी मौसम एडवोकेट के आवास पर पहुंच कर अपनी व्यथा सुनाई।

सदर विधायक सुचि चौधरी के पति मौसम एडवोकेट ने बताया कि मंगलवार को उनके विधानसभा क्षेत्र बिजनौर अंतर्गत ग्राम रावली के कई ग्रामीण उनके आवास पर पहुंचे। उन्होंने अवगत कराया गया कि 30 व्यक्तियों को जम्मू में मजदूरी का कार्य बता कर ठेकेदार धोखा देकर अपने साथ ले गया। आरोप लगाया कि ठेकेदार सभी व्यक्तियों को कश्मीर से लेह -लद्दाख होते हुए कारगिल से 150 किलोमीटर ऊपर किसी पावर प्लांट में छोड़ कर भाग गया है। सभी लोग भूखे प्यासे हैं। वहां ऑक्सीजन की कमी के कारण काफी लोगों की तबीयत खराब है। उनमें 60 वर्ष से अधिक आयु के भी कुछ लोग शामिल हैं।

ग्रामीणों ने अपने परिजनों के फोटो एडवोकेट मौसम चौधरी को दिखाए और रोते बिलखते हुए वापस लाने के प्रबंध करने की अपील की। सदर विधायक पति ने सभी को दिलासा देते हुए कुर्सियों पर बैठा कर पानी पिलाया।

सदर विधायक पति ने बताया कि उन्हें वहां से निकालने के लिए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से वार्ता की गई है कि संबंधित जिला प्रशासन से संपर्क कर पीड़ितों की मदद की जाए। साथ ही उक्त क्षेत्र में टूर एंड ट्रेवल का काम कर रही एजेंसियों से संपर्क साध कर पीड़ितों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि उनमें से कुछ लोगों ने मेरे फोन पर संपर्क साध कर आपबीती बताई। उनकी व्यथा सुनकर मन बहुत ज्यादा दु:खी हुआ। उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों से अपील की है कि इस तरह के ठेकेदार एवं प्रलोभन देने वाले व्यक्तियों से सावधान रहें।


Leave a comment