
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। राष्ट्रीय महिला आयोग एवं उत्तर प्रदेश राज्य आयोग के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि श्रीमती अवनी सिंह सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर कन्या भ्रूण हत्या, साइबर क्राइम, दहेज उत्पीड़न आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन महिला कल्याण अधिकारी रविता राठी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़, पूजा हॉस्पिटल नजीबाबाद से श्रीमती राखी आनंद अग्रवाल, एसडीएम सदर संगीता, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार, कोकब अख्तर, जीजीआईसी व केपीएस कालेज के प्रिंसिपल एवं अन्य विभागों से आए पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित जानकारी दी गई।



Leave a comment