
पश्चिम उत्तर प्रदेश के जनपद शामली का मामला। घटना के वक़्त पीड़िता जा रही थी मंदिर। आला अधिकारियों ने की मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल।
शामली। दुष्कर्म मामले के आरोपियों ने मंदिर में पूजा अर्चना करने जा रही पीड़िता युवती के अपहरण का प्रयास किया। बचाने पहुंचे दुष्कर्म मामले के गवाह की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। श्रावण मास के अंतिम सोमवार की सुबह हुए इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल की जांच पड़ताल की। बदमाशों की तलाश में कई टीमें लगा दी गई हैं।

शामली जनपद के कैराना इलाके की एक युवती के साथ 2 साल पहले दुष्कर्म हुआ था। इस मामले में गांव के ही दो युवकों को पुलिस ने जेल भेजा था। गांव का ही एक युवक गवाह था। मामला विचाराधीन है।
पुलिस के अनुसार उक्त पीड़िता अपनी सहेली के साथ श्रावण मास के अंतिम सोमवार के मौके पर प्रातः 8 बजे पूजा अर्चना करने मंदिर जा रही थी। इसी दौरान उक्त दोनों आरोपियों ने पीड़िता को रोक लिया और उसे घसीटकर जंगल की तरफ ले जाने लगे। उसकी सहेली ने भाग कर मामले की जानकारी पीड़िता के परिजनों को दी। इस पर युवती की मां दुष्कर्म के मुकदमे के गवाह अजय के साथ मौके पर पहुंच गई और युवती को उठाकर ले जा रहे आरोपियों का विरोध किया। विरोध किए जाने पर दुष्कर्म के आरोपी गवाह को घसीटते हुए जंगल में ले गए और उसकी गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। इस बीच एकत्र ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए आरोपी पीड़िता को छोड़ कर फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस के कई अफसरों ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की। अजय के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। एसपी ओपी सिंह ने बताया कि दुष्कर्म मामले के गवाह की हत्या कर फरार हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।