
मिशन शक्ति 3 के अंतर्गत जनपद में मनाया गया “मेगा इवेंट” ” रक्षा उत्सव”
रंग लाने लगी महिला कल्याण अधिकारी की मुहिम। रविता राठी के प्रयासों को मिला जनसहयोग। व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों पर लगाई बेटियों की नेम प्लेट। आबकारी पुलिस चौकी इंचार्ज ने ली बेटियों, महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी।
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। मिशन शक्ति 3 के अंतर्गत जनपद बिजनौर में महिला कल्याण विभाग व पुलिस विभाग द्वारा नगर पालिका चौराहे पर कैंप लगाकर व्यापारियों व बाजार में आई महिलाओं को इकट्ठा किया गया।

इस दौरान महिला कल्याण अधिकारी रविता राठी द्वारा व्यापारियों को बच्चों तथा महिलाओं को विभिन्न प्रकार की हिंसा से बचाव संबंधी हाट बाजार आदि सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन कर जनसामान्य को जागरूक किया गया। बेटियों से पहचान, नारी सम्मान थीम पर समस्त व्यापारियों को जागरूक किया गया। व्यापारियों व अन्य लोगों का आह्वान किया गया कि अपने व्यापार को परिवार की महिलाओं, बेटियों के नाम से पहचान दें। इस हेतु अपनी दुकान व मकान पर सन बोर्ड, फ्लैग बोर्ड नेम प्लेट का उपयोग अपनी बेटी के नाम से किया जाना है।

पुलिस विभाग से आबकारी चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार द्वारा हाट बाजार में आने वाली महिलाओं व बेटियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बताया गया कि यदि कोई परेशानी है तो वह आबकारी चौकी इंचार्ज से संपर्क कर अपनी समस्या को बता सकती है। महिलाओं की पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी चौकी इंचार्ज द्वारा ली गई।

कुछ व्यापारियों ने अपनी बेटियों के नाम से आज ही अपनी दुकान पर नेम प्लेट भी लगाई। राधिका साड़ी हाउस, वंशिका कोचिंग सेंटर, सविता कॉस्मेटिक स्टोर, मुस्कान सेंटर, अंशिका दूध डेयरी, रूपसी ब्यूटी पार्लर, गंभीर कलेक्शन ने अपनी बेटी मिताली के नाम की नेम प्लेट मिताली कलेक्शन के नाम से लगाई।

इस मौके पर पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल, अनिल गंभीर नगर अध्यक्ष, सुरेश कपूर नगर प्रभारी, आशीष अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष, मुकेश टीकू जिला महामंत्री, लक्की चोपड़ा जिला उपाध्यक्ष, मनोज जैन नगर उपाध्यक्ष, महिला कल्याण विभाग से जिला समन्वयक आशु सिंह, एंटी रोमियो से आकाश धामा, शिखा मलिक मौजूद रहे।
Leave a comment