newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पंडित चंद्रकांत आत्रेय मेमोरियल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर की ओर से हुआ आयोजन। दैनिक सियासत समाचार पत्र का रहा सौजन्य।

बिजनौर। पंडित चंद्रकांत आत्रेय मेमोरियल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर की ओर से रिजर्व पुलिस लाइन में रविवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने फीता काटकर किया। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अवधेश वशिष्ठ व डॉ. मित्ताली आत्रेय वशिष्ठ ने पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवार के स्वास्थ्य की जांच की और दवाइयां दीं। शिविर में ईसीजी, ब्लड शुगर, कंप्यूटर द्वारा फेफड़ों की जांच व आंखों की जांच आदि की गई। डॉक्टर अवधेश वशिष्ठ व डॉ. मिताली आत्रेय ने मरीजों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाइयां दीं।

एसपी सिटी ने की सराहना– इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने कहा कि पुलिस कर्मियों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाकर जांच करना एवं निःशुल्क दवाइयां वितरित करना एक सराहनीय कार्य है। पुलिस हर वर्ग के लिए प्रत्येक समय समर्पित रहती है, इसलिए पुलिसकर्मी भी अन्य सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हैं।

पुलिस के प्रति हमारी भी जिम्मेदारी- डॉ. अवधेश वशिष्ठ ने कहा कि पुलिसकर्मी प्रत्येक परिस्थिति में हम लोगों की रक्षा करती है। चाहे सर्दी हो, गर्मी हो या बरसात, बिना मौसम की चिंता किए पुलिस हमारे लिए खड़ी रहती है। गली मोहल्लों के छोटे-छोटे झगड़ों से लेकर बड़े से बड़े बलवे हो, प्रत्येक मोर्चे पर पुलिस सबसे आगे खड़ी रहती है। कोरोना काल में भी पुलिस ने लोगों के प्रति अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाई और चिकित्सकों के कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया। पुलिस दिन-रात, 24 घंटे ड्यूटी करती है, इस कारण पुलिस के स्वास्थ्य का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है। इसी के चलते पंडित चंद्रकांत आत्रेय मेमोरियल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर की ओर से शिविर लगाकर पुलिस व उनके परिवार की नि:शुल्क जांचें की गईं और दवाइयां भी नि:शुल्क दी गईं।

भविष्य में भी लगेगा शिविर- डॉ. मिताली आत्रेय वशिष्ठ ने कहा कि पुलिस समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाती है, इसलिए हम भी पुलिस के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी उनके अस्पताल के माध्यम से शिविर लगाकर पुलिसकर्मियों तथा उनके परिवारों को स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएंगी।

आरआई पुलिस लाइन शिव बालक वर्मा ने कहा कि चिकित्सकों द्वारा किए गए इस कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। वे तथा उनका पूरा स्टाफ चिकित्सकों द्वारा किए जाने वाले इस तरह के आयोजनों में पूरा सहयोग करते आए हैं और भविष्य में भी अपनी ओर से सहयोग करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। शिविर में अस्पताल प्रबंधक दीपक वशिष्ठ व अभिषेक गौड़ के साथ महक, कामिनी, दुष्यंत कुमार, साजिद खान, समीर, नाहिद, नीतीश, मोहित शर्मा, कपिल कुमार व सचिन आदि के अलावा दैनिक सियासत समाचार पत्र के जिला प्रभारी अवनीश गौड़ मोंटी समेत स्टाफ मौजूद रहा।

Posted in , ,

Leave a comment