
कोटद्वार (SKG news)। गढ़वाल का द्वार कहे जाने वाले कोटद्वार में दिन प्रतिदिन यातायात को समस्याओं को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के निर्देश पर कोटद्वार में नया ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया गया है।
विगत दिनों से कोविड-19 की महामारी का प्रभाव कम होने, कोटद्वार शहर में बढ़ते यातायात के दबाव व जनमानस की यातायात सम्बन्धी समस्या को देखते हुए यातायात पुलिस कोटद्वार द्वारा नया यातायात प्लान जारी किया गया है। इस कारण यातायात को निम्न प्रकार से डायवर्ट किया जायेगा-
- यदि कोई वाहन चालक झण्डा चौक से मस्जिद रोड पर जाना चाहता है तो…
- वाहन चालक पेन्सिल फैक्ट्री रोड से होकर जायेगा।
- वाहन चालक नजीबाबाद चौक से दाहिने तरफ यू टर्न लेकर मस्जिद रोड़ पर जायेगा।
- झण्डा चौक से पेन्सिल मार्ग के लिये वाहन केवल जा सकते हैं तथा आने के लिये पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। (ONE WAY)
- पटेल मार्ग से वाहन केवल आ सकते हैं तथा जाने के लिये पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। (ONE WAY)
- मस्जिद तिराहा से यदि कोई वाहन चालक नजीबाबाद चौक अथवा झण्डाचौक आना चाहता है तो सिनेमा तिराहे से पटेल मार्ग से होकर आयेगा।
- मस्जिद तिराहा रोड़ से वाहन सिनेमा तिराहे की तरफ जा सकते हैं। आने के लिये पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। (ONE WAY)
- मस्जिद वाली रोड से आने वाला वाहन लेफ्ट टर्न करके झण्डाचौक को जा सकता है। बद्रीनाथ मार्ग से मस्जिद की तरफ जा नही सकेगा क्योंकि बीच में बैरियर लगाया गया है। उस स्थिति में नजीबाबाद चौक से यू टर्न लेकर जायेगा।