
बिजनौर। सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर प्रशासन संजीदगी से जुटा हुआ है। स्वाहेड़ी में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज स्थल पर पहुंच कर प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल और डीएम ने जायजा लिया।
पिछले कई दिन से जिला प्रशासन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। सीएम की जनसभा को लेकर दिन रात काम जारी है। रविवार को प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल, डीएम उमेश मिश्रा सहित भाजपा के नेताओं ने स्वाहेड़ी में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज स्थल पर पहुंच कर जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को तेजी से कार्य पूरा करने के दिशा निर्देश दिये।
दिन रात जुटा प्रशासनिक अमला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वाहेड़ी में मेडिकल कालेज का शिलान्यास करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा स्थल तक पहुंचने वाली सड़क के अलावा जमीन समतल करने के लिये तेजी से कार्य जारी है। दर्जनों से ज्यादा जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली काम पूरा करने में लगे हैं। कार्यक्रम में एक दिन शेष होने के कारण अधिकारी और कर्मचारी दिन रात जुटे हैं।
आसपास के गांवों में भी साफ सफाई
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर स्वाहेड़ी व आसपास के गांवों में तेजी से साफ सफाई का अभियान जारी है। स्वाहेड़ी में सामुदायिक शौचालय, सरकारी स्कूल, नालियों और सड़कों की सफाई आदि का कार्य तेजी से हो रहा है। आसपास के गांवों में भी सफाई कर्मचारी कई दिन से कार्य में जुटे हैं।
Leave a comment