newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। नजीबाबाद ब्लाक में रोस्टर के अनुसार ग्राम सचिवों को पंचायत में बैठक कर ग्रामवासियों की समस्याओं का समाधान करना है। 27 सितम्बर को संयुक्त मोर्चा के बन्द आह्वान पर किसानों ने जगह जगह पर मुख्य मार्गो को बंद किया हुआ था। इसके बाद अनेक कर्मचारी अपने कार्यालय पर नहीं समय से नहीं पहुंच सके।
ऐसा ही मामला नजीबाबाद विकास खण्ड में कार्यरत सचिव के साथ भी हुआ। सचिव गौसिया अंसारी रोस्टर के अनुसार अपनी ग्राम पंचायत भागुवाला में जा रही थीं। उनका कहना है कि हाइवे पर लगे जाम के चलते उन्हें वहां से निकलने नहीं दिया गया। इसके चलते वह अपनी पंचायत में नहीं पहुँच पायीं। उधर
सूत्रों का कहना है कि सचिव के पंचायत में ना पहुँचने के बावजूद ब्लाक प्रमुख ने मस्जिद से मुनादी करा दी कि पंचायत भागुवाला में अधिकारीगण आ रहे हैं। मुनादी होने के बाद भागुवाला की प्रधान को भी बाद में पता चला कि उनकी पंचायत में अधिकारीगण आ रहे हैं।

Posted in , , ,

Leave a comment