newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में “मीडिया प्रभारी जिला कार्यशाला” का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि/ मुख्य वक्ता,  प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी रहे। संचालन जिला सह मीडिया प्रभारी विक्रान्त चौधरी ने किया।
कार्यक्रम का विधिवत तरीके से शुभारंभ अवनीश त्यागी एवं जिला अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए  मुख्य अतिथि/ मुख्य वक्ता, प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने  मिशन 2022 सफल कराने हेतु मीडिया की भूमिका के महत्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित सभी मंडल मीडिया प्रभारियों से कहा कि आगामी 2022 चुनाव में मीडिया को महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर हर बिंदु को सक्रिय रहते हुए प्रसारित कराया जाना हमारा उद्देश्य होना चाहिए।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि मीडिया प्रभारी मीडिया और पार्टी के बीच में सेतु का कार्य करता है। सभी मीडिया प्रभारी को अपने अपने कर्तव्य का निर्वहन लक्ष्य प्राप्ति तक पूर्ण निष्ठा के साथ करना है, जब तक हमारा मिशन सफल नहीं हो जाता।
सभी नवनियुक्त मंडल मीडिया प्रभारियों को जिला अध्यक्ष द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मीडिया विभाग संयोजक राजीव लोचन,  जिला सह मीडिया प्रभारी मुकुल चौहान, नीतू अग्रवाल, विनय वर्मा, कमलजीत सिंह, मंडल मीडिया प्रभारीगण सचिन देशवाल, राजीव ठाकुर, अक्षय कुमार, भोला राजपूत, शेखर चौहान, मुकुल कुमार,  अकाश कुमार, लव अग्रवाल, सर्वजीत सिंह, अमित चौधरी, मोहित कुमार, गौरव गुर्जर आदि उपस्थित रहे।

Posted in , , ,

Leave a comment