
बिजनौर। नगर पालिका बिजनौर के EO (अधिशासी अधिकारी) के कथित रूप से प्रेमचंद अग्रवाल स्पीकर उत्तराखंड व कपिल देव मंत्री उत्तर प्रदेश के पोस्टर पर लात मारने का मामला गर्मा गया है!
शुक्रवार देर शाम नगर पालिका परिषद कार्यालय परिसर में अग्रवाल समाज के लोगों ने मामले में विरोध दर्ज कराया। घटना को लेकर अग्रवाल समाज के लोगों में बहुत ज्यादा गुस्से का माहौल बना हुआ है। वह लोग EO के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं। वहीं पालिका सूत्रों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान शहर में लगे पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स आदि उतारे गए। किसी भी वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी के लिये इस तरह का कृत्य नहीं किया गया। दूसरी ओर अग्रवाल समाज के लोगों का आरोप है कि पोस्टर आदि के लिये अनुमति ली गई थी।

समाचार लिखे जाने तक नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार, अवर अभियंता यशवंत, सेनेटरी इंस्पेक्टर गोविंद के अलावा गौतम अग्रवाल समाज के लोगों को समझाने में जुटे हुए थे।
विदित हो कि महाराजाधिराज अप्रसेन जी की जयंती समारोह का आयोजन शनिवार 09 अक्टूबर को सायं 06 बजे शहनाई बैंकट हॉल में किया जा रहा है।
चर्चाओं में हैं पालिका प्रशासन!
नगर पालिका परिषद के अधिकारी विवादों से नाता बना बैठे हैं। अभी शहर की एक मानक विपरीत बनी सड़क का मामला उनके गले की फांस बना हुआ है? उच्च स्तर पर शिकायत के बाद संबंधित ठेकेदार से लाखों की रकम वसूल कर शासकीय खजाने में जमा कराने के साथ ही उसे ब्लैकलिस्टेड करने के आदेश पर लीपापोती की जा रही है। सूत्रों का दावा है कि उक्त सड़क को श्रमदान में घोषित करा कर ठेकेदार को भले ही कुछ लाख की आर्थिक क्षति पहुंचा दी जाए लेकिन उसे ब्लैकलिस्टेड होने से बचाने के साथ ही अपनी और अन्य की गर्दन भी बचा ली जाएगी!
Leave a comment