newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। कृषि विभाग में नव चयनित निशांत कुमार व सागर तोमर को प्राविधिक सहायक ग्रुप सी के पद पर नियुक्ति पत्र का वितरण जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह व जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा किया गया।

लोक भवन लखनऊ में हुआ मुख्य कार्यक्रम-
कृषि विभाग में 1863 प्राविधिक सहायक ग्रुप सी में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का विवरण व अभिलेख का सत्यापन ऑनलाइन किये जाने के उपरांत पूरे प्रदेश में आज शुक्रवार सायं चार बजे चयनित समस्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति वितरण किए गए जाने के निर्देश शासन द्वारा दिए गए थे। नियुक्ति पत्र वितरित करने का मुख्य कार्यक्रम लोकभवन लखनऊ में आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सात जनपदों के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।

उज्जवल भविष्य की कामना-
जिला पंचायत अध्यक्ष व जिलाधिकारी ने चयनित प्राविधिक सहायकों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए लगन से काम करने करने के लिए कहा।
बिजनौर में नियुक्ति पत्र वितरण के समय उप कृषि निदेशक गिरीश चंद्र, आत्मा प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह योगी व अरविंद कुमार उपस्थित रहे।

Posted in , , ,

Leave a comment