
किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत जनपद में 1 नवंबर से प्रारंभ होंगी किसान पाठशालाएं।
बिजनौर। किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत जनपद में 1 नवंबर से किसान पाठशालाएं प्रारंभ होंगी। यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक गिरीश चंद ने अवगत कराया कि जनपद की प्रत्येक न्याय पंचायतों की 2 ग्राम सभाओं में किसान पाठशालाओं का आयोजन किया जाएगा। रवि अंतर्गत न्याय पंचायत के पहले ग्राम में दिनांक 1 व 2 नवंबर को व दूसरी किसान पाठशाला दिनांक 11 में 12 नवंबर को अपराह्न 2:30 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। इन पाठशालाओं के माध्यम से कृषकों को फसल प्रबंधन एवं रवि मौसम में बोई जाने वाली फसलों की तकनीकी जानकारी दिए जाने के साथ साथ गन्ना, पशुपालन, मत्स्य व उद्यान विभाग की योजनाओं के संबंध में भी जानकारी दी जाएगी।
Leave a comment