newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। भाजपा के एक जिला स्तरीय पदाधिकारी की शह पर एक किसान की जमीन कब्जाने का प्रयास किया जा रहा है! किसान ने शिव सैनिकों के साथ जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है।

ग्राम मिर्जापुर महेश उर्फ बांकपुर निवासी गौरव कुमार पुत्र कोमल सिंह ने शिव सेना जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह सहित शिव सैनिकों के साथ जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें एक प्रार्थना पत्र सौंपा। गौरव का आरोप है कि भाजपा के एक जिला स्तरीय पदाधिकारी व अन्य भाजपाइयों के इशारे पर शहर का एक होटल व्यवसाई ग्राम रसूलपुर पिरथी में स्थित उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहता है। गौरव के अनुसार कम स्टाम्प होने के चलते एसडीएम राजस्व के यहां मुकदमा चल रहा था। उस पर आठ लाख रुपए कम स्टाम्प व तीन लाख रुपए पैनल्टी लगाई गई थी। इसके बाद उसने 9.5 लाख रुपए जमा कर दिए। कुछ दिन पूर्व वह अपनी जमीन पर ईंट उतरवा रहा था। इसी बीच होटल व्यवसाई भाजपा के जिला स्तरीय पदाधिकारी व अन्य भाजपाइयों के साथ वहां पहुंचे और साथ अभद्रता करते हुए पुलिस बुला ली। गौरव के अनुसार उसने पुलिस को जमीन सम्बंधित कागजात दिखाए। गौरव का कहना है कि भाजपाइयों के दबाव में उसकी जमीन पर कब्जा किया जा सकता है। वहीं इस सम्बंध में जब होटल व्यवसाई से बात करने का प्रयास किया गया, तो उनसे बात नहीं हो सकी। उधर भाजपा के जिला स्तरीय पदाधिकारी ने आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है। शिकायकर्ता के आरोपों में कोई भी सच्चाई नहीं है। इस मामले में उक्त पक्ष को कानूनी नोटिस दिया जा रहा है।

Posted in , , , ,

Leave a comment