newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। जनपद भर में शराब ओवर रेट पर बेची जा रही है। शराब दुकान के मालिक यह कार्य आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत कर हैं! इस वजह से दुकानों पर आएदिन सेल्समैन और ग्राहक के बीच झगड़े हो रहे हैं!

अंग्रेजी हो या फिर देसी शराब की दुकान; सभी दुकानों में प्रिट रेट से दस से बीस रुपए अधिक दर पर शराब बेची जा रही है। यही नहीं बहुत सी शराब की दुकानों पर रेट लिस्ट भी नहीं लगी है और जहां पर लगी भी है तो अवैध वसूली रोकने वाला कोई नहीं है। वहीं शिकायत के बावजूद पुलिस-प्रशासन व आबकारी विभाग कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। खास तौर पर जनपद मुख्यालय के शराब के ठेकों पर ओवर रेटिग हो रही है। हालात यह हैं कि ठंडी बीयर के एवेज में भी ग्राहकों से अवैध वसूली हो रही है।

सरेआम छलक रहे मय के प्याले

राज्य सरकार के निर्देश पर शराब की दुकानों के बराबर में कैंटीन खोलने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद शराब के शौकीन दुकानों और सड़क के किनारे खड़े होकर जाम छलकाते नजर आते हैं। ऐसे में राहगीरों और आधी आबादी पर शराब का सेवन करने वाले फब्तियां कसने से बाज नहीं आते। शाम ढलते ही शराब के शौकीन आम स्थानों पर जाम छलकाते नजर आते हैं। विभिन्न स्थानों पर होटलों व अवैध रूप से रखे खोखों में जाम छलकाते और आपस में मारपीट करते लोग नजर आते हैं।

शराब की दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा करने के लिए समस्त दुकानदारों को निर्देश दिए गए थे। रेट लिस्ट पर क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक का मोबाइल नंबर है। ओवर रेटिग करने पर इस पर लोग शिकायत करें, ऐसे लोगों का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।- जिला आबकारी अधिकारी।

ऐसी अराजकता के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। नगर और देहात कोतवाली निरीक्षकों को निर्देश देकर सख्ती बरतने के निर्देश दिए जाएंगे। ऐसे स्थानों को चिह्नित कर के कार्रवाई की जाएगी। -एसपी सिटी

Posted in , , , ,

Leave a comment