
कृषि भूमि पर अवैध कालोनी निर्माण की तैयारी में है माफिया। नहटौर में है उक्त करोड़ों की जमीन। एसडीएम से शिकायत के बाद भी हौसले हैं बुलंद।
बिजनौर। धामपुर तहसील क्षेत्र के कस्बा नहटौर में खेती की बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर अवैध रिहायशी कालोनी काटने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मामले की शिकायत उपजिलाधिकारी धामपुर के यहां किये जाने के बावजूद कार्य बदस्तूर जारी है।

जानकारी के अनुसार कस्बा नहटौर में धामपुर मार्ग पर मदरसे के पास ग्राम सेठपुर धनेसर व सेठपुर गुलाल में कृषि भूमि के दो बेशकीमती चक हैं। इनकी कीमत करोड़ों रुपए आंकी जा रही है। सरकारी नियमानुसार कृषि योग्य भूमि का उपयोग गैर कानूनी है। इस पर कोई अन्य कार्य नहीं किया जा सकता।

सूत्रों का कहना है कि नहटौर क्षेत्र के एक दबंग भूमाफिया ने उक्त भूमि पर रिहायशी कालोनी के निर्माण का इरादा बनाया है। इसके लिये उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कालोनी बनाने के अवैध कार्य को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। मौके पर ईंट, बजरी, रेत, सीमेंट आदि निर्माण सामग्री एकत्रित है और नींव खोदकर बाउंड्रीवाल बनाई जा रही है। मजदूरों को उक्त कार्य करते देख आसपास के ग्रामीणों में सुगबुगाहट शुरू हो गई है।

लोगों का कहना है कि बिना पुलिस-प्रशासन के वरदहस्त के इस अवैध कार्य को अंजाम देना संभव नहीं हो सकता। देखना ये है कि एसडीएम से शिकायत के बाद भूमाफिया के हौसले पस्त होते हैं या फिर वह अपने गुर्गों के बल पर कालोनी बनाने में कामयाब हो जाएगा?
Leave a comment