सीडीओ ने दिए मामले की जांच के आदेश।
बिजनौर। एक ओर केंद्र व प्रदेश की सरकारें महिलाओं के सशक्तिकरण को प्रयासरत हैं। महिलाओं के उत्थान और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए तमाम योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर अमल हो रहा है। वहीं गंदी मानसिकता के कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो महिलाओं के उत्पीड़न में जुटे हुए हैं।
ऐसा ही एक मामला पंजाब नेशनल बैंक शाखा कोतवाली (बिजनौर) में उजागर हुआ है। यहां एनआरएलएम के अंतर्गत 3 जून 2019 से बैंक सखी के पद पर कार्यरत एक महिला ने बैंक शाखा प्रबंधक पर ही उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मामले की लिखित शिकायत उपायुक्त स्वतः रोजगार से की है। महिला का कहना है कि अपनी तैनाती से लेकर कोई समस्या नहीं हुई। साथ ही अच्छे कार्य के लिए कई बार ब्लाक से प्रशाति पत्र भी मिला है। पीएनबी शाखा कोतवाली के प्रबंधक का ट्रांसफर होते ही नए शाखा प्रबंधक पीयूष कुमार की तैनाती हुई। आरोप है कि नए शाखा प्रबंधक महिला कर्मी से अपशब्द कहते हैं तथा आपत्तिजनक टिपणी भी करते हैं। महिला का यह भी आरोप है कि प्रबंधक की नीयत उसके प्रति अच्छी नहीं है। प्रबंधक पीयूष कहते हैं कि उनके साथ रिलेशन में रहकर ही कार्य करना है तो करो नहीं तो यहाँ आने की जरूरत नहीं है। इस प्रकार उसका शाखा में उत्पीड़न किया जाता है। बिना किसी कार्य के दफ्तरी केबिन में अपने साथ बैठने को कहते हैं और ऐसा न करने पर बार-बार शाखा में न आने देने औऱ नौकरी से निकलवाने की धमकी देते हैं। यही नहीं मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजते हैं। लाख समझाने के बाद भी वो नहीं मानते। शाखा में शराब पीकर आते हैं। इसकी शिकायत अपने पति से भी की, उन्होंने शाखा में जाकर उसे समझाया तो वो उनसे भी गाली गलौज करने लगा। प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने मांग की है कि जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए, जिससे उसे इस उत्पीडन से जल्द ही निजात मिल जाये और वह अच्छे से अपना कार्य कर सके।
सीडीओ ने शुरू कराई जांच- वहीं सीडीओ केपी सिंह ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। लीड बैंक ऑफिसर व प्रोबेशन अधिकारी जांच करेंगे। एक सप्ताह में रिपोर्ट मिलते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment