newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

वर्तमान में व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक और भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य विकास गुप्ता उर्फ़ रॉकी को चांदपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के टिकट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

2001 से राजनीति में हैं सक्रिय

रॉकी ने 2001 में भारतीय जनता पार्टी के साथ सक्रिय राजनीति में पदार्पण किया. कुल 48 वर्ष की आयु के विकास गुप्ता की संघ आयु 32 वर्ष बताई जाती है. वर्तमान में वह भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हैं और भाजपा जिला कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं. वैश्य समाज की राजनीति में अपना एक नया मुकाम रखने वाले रॉकी अब विधानसभा के टिकट के लिए प्रयासरत हैं. इससे पूर्व 2001 से 2003 तक वह विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारिणी विभाग के अध्यक्ष रह चुके हैं. 2000-2001 में वह भारतीय जनता पार्टी के नगर सदस्यता प्रमुख रहे. 2004 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. जिला पंचायत चुनाव में वह हल्दौर के वार्ड नम्बर 26 के प्रभारी भी रहे. उल्लेखनीय है कि तृतीय जिला अध्यक्ष इसी वार्ड से चुनाव जीते थे.

रॉकी का समाज में है एक महत्वपूर्ण योगदान

नगर सदस्यता अभियान 2000 के लिए नगर सदस्यता प्रमुख रहे विकास गुप्ता उर्फ़ रॉकी, नगर में एक पब्लिक स्कूल की मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष भी हैं. समाज में शिक्षा के लिए अलख जगाने में विकास गुप्ता परिवार का बेहद योगदान रहा है. इसके अतिरिक्त वह चांदपुर में स्थित एक हॉस्पिटल और मेडिकल कालेज के निदेशक भी हैं. विकास गुप्ता उर्फ़ रॉकी के पिता विजय कुमार गुप्ता और उनके चाचा राकेश गुप्ता एक लम्बे समय से नगर के सभी सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे हैं. अपने पिता और चाचा की तरह ही विकास गुप्ता उर्फ़ रॉकी भी शहर के लगभग समस्त सामाजिक कार्यों में काफी बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं. प्रत्येक वर्ष सर्दियों में कम्बलों और रजाइयों आदि का वितरण करना मानों विकास गुप्ता उर्फ़ रॉकी की दिनचर्या में शामिल है.

धार्मिक कार्यों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं विकास गुप्ता उर्फ़ रॉकी

विकास गुप्ता उर्फ़ रॉकी सामाजिक कार्यों के साथ-साथ धार्मिक कार्यों में भी सहयोग करने के लिए जाने जाते हैं. शायद इसीलिए उन्हें रामसेवक मंडल रामलीला कमेटी का अध्यक्ष भी चुना गया. शहर में तमाम गणमान्य नागरिकों के होते हुए भी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जैसे प्रतिष्ठित पद का विकास गुप्ता पर होना अपने आप में सबकुछ बयाँ कर देता है. उल्लेखनीय है कि चांदपुर शहर की रामलीला को देखने के लिए इस क्षेत्र के ही नहीं अपितु आसपास के क्षेत्रों के भी हजारों लोग आते हैं. इसके अतिरिक्त शहर में समय-समय पर होने वाली विभिन्न धार्मिक गतिविधियों में भी विकास गुप्ता उर्फ़ रॉकी के परिवार का सहयोग निरंतर बना रहता है.

कोरोना काल में गरीब जनता का किया सहयोग

विकास गुप्ता उर्फ़ रॉकी कार्यकर्ता सम्मेलन में

एक मुलाकात के दौरान विकास गुप्ता उर्फ़ रॉकी ने बताया कि कोरोना काल में उन्होंने लगभग 40 दिन तक प्रतिदिन सैंकड़ों लोगों को निःशुल्क भोजन कराया.और गरीब लोगों को जूते-चप्पल, सेनेटाईजर, मास्क और दवाई आदि का निःशुल्क वितरण किया. यह भी बताया था कि उन्होंने 200 छात्रों की पढाई में आर्थिक सहयोग भी किया है.

भाजपा के सदस्यता अभियान में लगातार निभा रहे सक्रिय भूमिका

विकास गुप्ता उर्फ़ रॉकी पिछले एक लम्बे समय से भाजपा के लिए सदस्यता अभियान चला रहे हैं. खबर है कि अभी हाल ही में उन्होंने भाजपा के सक्रिय और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का काम भी किया. प्रधानमंत्री मोदी के मूलमन्त्र सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास को आत्मसात करने वाले विकास गुप्ता उर्फ़ रॉकी आजकल पूरी निष्ठा और ईमानदारी से भाजपा परिवार को बढ़ाने में लगे हुए हैं.

Posted in , , ,

Leave a comment