newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनावी रैलियों, रोड शो आदि पर रोक 22 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। इससे पहले पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने पंजाब, यूपी समेत 5 राज्यों में 15 जनवरी तक चुनावी रैलियों, रोड शो आदि पर रोक लगा दी थी। उम्मीद थी कि 16 जनवरी से इसमें छूट मिलेगी। इस दौरान राजनीतिक पार्टियों को केवल वर्चुअल रैली करने की इजाजत दी गई है, हालांकि कुछ शर्तों के साथ इंडोर मीटिंग को भी इजाजत दी गई है।

चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि रैलियों और रोड शो के बैन को 22 जनवरी तक बढ़ाया गया है। हालांकि अब राजनीतिक पार्टियां इंडोर मीटिंग कर सकती हैं। इनमें अधिकतम 300 लोग या हाल की क्षमता के 50 प्रतिशत लोग शामिल होंगे। इस दौरान राज्य और केंद्र तय नियमों का (इंडोर हॉल संबंधी) पालन करना होगा। दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि चुनाव आयोग सभी दलों से अनुरोध करता है कि वो व्यापक दिशानिर्देशों का पालन करें। इसके अलावा राज्य/जिला प्रशासन ये सुनिश्चित करे कि हर जगह पर राजनीतिक दल उनके निर्देश का अनुपालन कर रहे हैं।

Posted in , , ,

Leave a comment