
डीएम ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नामांकन केंद्रों का किया निरीक्षण।
बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अंतर्गत सोमवार दोपहर कलक्ट्रेट कैंपस स्थित नामांकन कक्षों का निरीक्षण करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिए कि सभी कक्षाओं में आरओ तथा स्टाफ के बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ कंप्यूटर एवं सीसी कैमरों की भी समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें तथा प्रत्येक कक्ष के बाहर निश्चित रूप से रैंप बनवाएं ताकि बुज़ुर्ग और दिव्यांग व्यक्तियों को कक्ष में प्रवेश करने में किसी प्रकार की कोई असुविधा न होने पाए। इस अवसर पर उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष के सामने निर्मित होने वाले नए भवन भी का निरीक्षण किया, जहां दो विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन कक्ष बनाए जाएंगे। उन्होंने कार्यदाई संस्था को निर्देश दिए कि कल सुबह तक दोनों कक्षों को तैयार करना सुनिश्चित करें ताकि उनमें समय पूर्वक सभी सामग्री एवं उपकरण आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ प्रवीण रंजन तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
Leave a comment