newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄
जिले में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है, कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर उसकी सूचना फोटो अथवा वीडियो के माध्यम से सी-विजिल पोर्टल पर ऑनलाईन शिकायत करा सकता है दर्ज, जिस पर 100 मिनट के भीतर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी- जिलाधिकारी उमेश मिश्रा
🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄

बिजनौर। चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुपालन अंतर्गत जिले में कड़ाई से आदर्श आचार संहिता का अनुापालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके विरूद्व आयोग की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाई जाएगाी। जिले में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर अपेक्षित नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से जानकारी देते हुए उन्होंने जन सामान्य का आह्वान किया कि कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर उसकी सूचना फोटो अथवा वीडियो के माध्यम से सी-विजिल पोर्टल पर ऑनलाईन शिकायत दर्ज करा सकता है, जिस पर 100 मिनट के भीतर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत कलक्ट्रेट सभागार में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिस पर जन समान्य निर्वाचन से सम्बंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं। कन्ट्रोल रूम में तीन दूरभाष नम्बर 01342-260208, 260209 तथा 260210 संचालित हैं तथा एक टोल फ्री नम्बर 1950 संचालित है, जिस पर तीन शिफ्टों में (24×7 कार्यरत) पर भी सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।

Posted in , , ,

Leave a comment