
बिजनौर। नूरपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह को टिकट मिलने के बाद मिठाई बांटने पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार उप निरीक्षक विपिन कुमार हमराह पुलिसकर्मियों के साथ कस्बे में विधानसभा चुनाव आचार संहिता के अनुपालन में थे। इस दौरान वायरल हुई एक वीडियो से पता चला कि भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह की एक सभा में उनके समर्थक कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं तथा प्रलोभन स्वरूप उपस्थित लोगों को मिठाई वितरण कर आचार संहिता का उलंघन किया जा रहा है। इस संबंध में हमराही कर्मी सुरेश चंद की ओर से सीपी सिंह व कुछ अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Leave a comment