newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर शहर इंचार्ज बब्लू सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल व बीएसएफ के जवानों ने नहटौर नगर में पैदल फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान लोगों से विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की गई।
शहर इंचार्ज बब्लू सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल व बीएसएफ के जवानों ने थाना प्रांगण से फ्लैग मार्च शुरू किया। फ्लैग मार्च एजेंसी चोराहा, नहटौर धामपुर मार्ग, जोशियान, अफगानान, कपड़ा बाजार, नेजो सराय, पोगजान, मीरा सराय, मुख्य बाजार आदि में पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया। शहर इंचार्ज बब्लू सिंह ने लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग करने की अपील करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने का आह्वान किया।साथ ही कोविड 19 के नियमों का पालन करने की अपील की गई। पुलिस को चुनाव आचार संहिता का पालन कराने के लिए भी निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखे हुई है। कोई भी ऐसी पोस्ट न करे, जिससे शान्ति भंग होने के साथ चुनाव आचार सहिता का उल्लंघन हो। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि जो चुनाव आचार सहिता का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील भी की।

Posted in , , ,

Leave a comment