
युवा कांग्रेस नेता साकिब ज़ैदी सपा में हुए शामिल। अब संभालेंगे जिला सचिव लोहिया वाहिनी की जिम्मेदारी।
बिजनौर/नजीबाबाद। युवा कांग्रेस नेता साकिब ज़ैदी ने कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली है। विधायक हाजी तस्लीम अहमद और जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी हनी फैसल की संस्तुति पर मोहम्मद साकिब ज़ैदी पुत्र मोहम्मद वासिफ अली को शाहिद मलिक नगर अध्यक्ष और सिकन्दर खान ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराई। इसी के साथ उन्हें जिला सचिव लोहिया वाहिनी के पद पर मनोनयन पत्र देकर नियुक्त किया गया। सपा नेताओं ने साकिब ज़ैदी से आशा की है कि वह अपना कार्य पूर्ण निष्ठा से करेंगे और समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे।

इस मौके पर साकिब ज़ैदी ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव में सपा को मजबूत करेंगे और विधायक हाजी तस्लीम अहमद को भारी वोटों से जीत हासिल करवाने के लिए पूरा सहयोग देंगे। गांव-गांव जाकर समाजवादी पार्टी के लिए वोट मांगेंगे और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनायेंगे।
आवश्यकता है
नई दिल्ली से प्रकाशित हिंदी दैनिक श्रीजी एक्सप्रेस (davp/boc से शासकीय विज्ञापनों हेतु मान्यता प्राप्त) को जिला मुख्यालय बिजनौर, नजीबाबाद, धामपुर, नूरपुर, नगीना, चांदपुर व बढ़ापुर के अतिरिक्त सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों से प्रतिनिधियों की आवश्यकता है।
सम्पर्क सूत्र- इफ्तिखार कुरैशी (जिला प्रभारी) 9058109919
संजय सक्सेना 8273928100