newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

हमारा विधायक शिक्षित और योग्य हो जो विधानसभा में क्षेत्र की सभी समस्याओं को उजागर करें। हमारे क्षेत्र के विधायक मे वह सभी गुण होने चाहिए जो जनता के बीच जीतने के बाद उनके दु:ख सुख एवं उनकी सभी समस्याओं का ध्यान पूर्वक सुनवाई करे और इसके साथ ही सभी विधायक अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने के लिए विधानसभा में उन सभी समस्याओं को पेश करें तथा राज्य के द्वारा जारी की गई सभी योजनाओं का लाभ दिलाने का काम करें तथा जनता की सभी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करें। अक्सर यह देखा गया है कि वोट के लिए तो जनता के बीच आ जाते हैं और जीतने के बाद आना तो दूर की बात है, बात करने का भी टाईम नहीं होता। ऐसे नेता देश में रहने वाले भोले भाले इंसानों को नहीं चाहिए। लुभावने वायदे जनता के सामने ना किए जाएं, जो वायदा करें उस पर खरे उतरने की कोशिश की जाए। ऐसा विधायक चुना जाए जो जनता की समस्याओं के लिए संघर्ष करें जनता की बात सुने और उनके हित में सुविधाओं की वृद्धि करें। जनता के मुद्दों को प्राथमिकता दें व ग्रामीण क्षेत्र में विकास को प्राथमिकता दे। विधायक वही बने जो सरकारी धन का उपयोग जनहित व  समाज के हित में करें, उसके लिए जनता सर्वोपरि हो। चुना गया विधायक जनता को बिना किसी दिक्कत के उपलब्ध हो। किसान की चिंता करें एवं क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकताओं का ध्यान रखें। हर वर्ग के लिए इमानदारी से कार्य करें ना कि चुनाव जीतने के बाद 5 वर्ष तक गायब रहे। चुनावी नेताओं के लिए वोटर बहुमूल्य है, इसे कभी उदास (निराश) न होने दे; खासतौर से उनके दु:ख में हमेशा साथ रहे तभी आप तरक्की के रास्ते कामयाब रहेंगे ।


जात पात में भेदभाव न रखें : शब्बू

मोहल्ला मालवीय निवासी शब्बू का कहना है कि देश में गंगा जमुनी तहजीब बनी हुई है। इसको बरकरार रखें हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई जात पात मैं भेदभाव ना रखें। सभी के साथ एक जैसा व्यवहार करें, उनकी समस्याएं सुने। सभी के कार्य को ईमानदारी के साथ पूरा करें। ऐसा विधायक हो जो जनता में हमदर्दी रखे, आवश्यक सुविधाओं जैसे शिक्षा, पेयजल, सड़क, बिजली, सिंचाई, स्वास्थ्य, परिवहन आदि को प्राथमिकता से उपलब्ध कराने में मदद करें।


जाति धर्म के नाम पर मतदान नहीं : वसीम

झालू नगर के मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी फल विक्रेता  वसीम का कहना है कि जाति धर्म के मुद्दे पर अब मतदान नहीं करेंगे। जिस सरकार का जनप्रतिनिधि हमारे बीच रहेगा, हमारी समस्याओं को सुने और जो अपराध मुक्त व विकास कार्य को गति देगी। ऐसी सरकार को मतदान देने की प्राथमिकता होगी।

किसानों के हित की सोचे : राहुल चौधरी

झालू के मोहल्ला चौधरियान निवासी किसान राहुल चौधरी का विधानसभा चुनाव को लेकर कहना है कि हम ऐसी सरकार को चुनना चाहेंगे। जो किसानों का भुगतान जल्द करवाने व किसानों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाए तथा जल्द उनका निस्तारण करवाएगा।

व्यापारियों के हित की सोचे, जुमलेबाज ना हो:
विपिन अग्रवाल

झालू निवासी व्यापारी विपिन अग्रवाल का कहना है कि वह ऐसे प्रत्याशी को मतदान करना पंसन्द करेंगे, जो महंगाई कम करे, विकास पर ज्यादा ध्यान दे। प्रदेश में ऐसी सरकार हो, जो शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली हो। जनता के हित में ज्यादा से ज्यादा कार्य करें व जो व्यापारियों को सुविधा दे। टैक्स में छूट दे और जो जुमलेबाज ना हो।

युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएं : शशांक चौधरी

विधार्थी शशांक चौधरी का विधानसभा के चुनाव को लेकर कहना है कि जो विधायक सभी को साथ लेकर चले और रोजगार के साधन को बढ़ाने पर जोर दे, उसी को वोट करेंगे। वह ऐसी सरकार को चुनना पसन्द करेंगे, जो फ्री बांटने वाली योजनाओं को बन्द करे और युवाओं के लिये नोकरी के अवसर बढ़ाए।

रोजगार के साधनों को प्राथमिकता दें : रुकय्या

झालू के मोहल्ला सादात निवासी शिक्षिका रुकय्या परवीन का कहना है कि हम ऐसी सरकार को वोट करेंगे जो जिले में रोजगार के साधनों को प्राथमिकता दे। मेरी अपेक्षा है कि सरकार को प्रदेश में हथकरधा उद्योगों को बढ़ावा देना चाहिए जिससे अधिक से अधिक कारीगरों व मजदूरों को रोजगार मिल सके तथा इन उद्योगों को चलाने के लिए ऋण व्यवस्था भी सरल रूप से उपलब्ध कराई जाए।


जनता से सीधा संवाद करें : चमन जहां

मोहल्ला चौधरियन निवासी गृहणी चमन जहां का कहना है कि विधायक ऐसा हो जो जनता से सीधा संवाद कायम करे और नियमित जनता के बीच आता रहे। क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कराए। पिछड़ेपन को दूर करे। वही सही मायने में जनप्रतिनिधि है।

Posted in , , ,

Leave a comment