
बिजनौर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए आगामी 03 मार्च को मतदान तथा 12 मार्च को मतगणना होगी। जनपद बिजनौर के 12 मतदान केन्द्रों पर कुल 4041 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दो चरणों में निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित किया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित सदस्यों, जिनका कार्यकाल आगामी 07 मार्च, 22 को समाप्त हो रहा है, उनके द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दो चरणों में निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। निर्वाचन कार्यक्रम के प्रथम चरण के अंतर्गत 04 फरवरी, 22 को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जा चुकी है। इसके अंतर्गत नाम निर्देशन के लिए अंतिम तिथि 11 फरवरी, नाम निर्देशनों की जांच 14 फरवरी, नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 फरवरी, मतदान की तारीख 3 मार्च, मतदान का समय प्रातः 8 बजे से शाम 4 बजे तथा मतगणना की तिथि 12 मार्च, 2022 निर्धारित की गई है।
Leave a comment