newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। कोचिंग के लिए जा रही स्कूटी सवार शिक्षिका को सामने से आ रही एक ट्रैक्टर ट्राली टक्कर मार दी। दुर्घटना में घायल शिक्षिका को तत्काल ही निकट के निजी अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सक ने उसे सरकारी अस्पताल ले जाने की सलाह दी। इस दौरान अत्यधिक खून बहने के कारण शिक्षिका की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

धामपुर थाना क्षेत्र के रानी बाग कॉलोनी निवासी शिवांगी पांडे (24 वर्ष) पुत्री मनोज पांडे नगर के पंजाबी कालोनी स्थित वेरिएंट कोचिंग सेंटर पढ़ाती है। बताया जाता है कि रोजाना की तरह आज भी शिवांगी अपनी स्कूटी पर सवार होकर कोचिंग सेंटर जा रही थी। जब वह चंपा देवी मंदिर के पास पहुंची तो सामने से आ रही एक ट्रैक्टर ट्राली से उसकी स्कूटी की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसके चलते सड़क पर गिरकर उसके ऊपर से ट्रैक्टर का पहिया गुजर गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर सुनकर जमा हुए आसपास के लोग उसे तत्काल ही प्राइवेट नर्सिंग होम में ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे भर्ती करने से इंकार कर दिया। इसके बाद उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका के पिता मनोज पांडे अपनी पत्नी के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी की। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आरोपी ट्रैक्टर ट्राली चालक को पुलिस हिरासत में लेकर थाने भेज दिया।

Posted in , , , ,

Leave a comment