पुलिस की मौजूदगी के बीच शांति पूर्ण रूप से हुई जुमे की नमाज़

बिजनौर। जुमे की नमाज़ को लेकर जिले भर की मस्जिदों के बाहर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। सुरक्षा के लिहाज से एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने पुलिस बल को सतर्कता बरतने के कड़े निर्देश दिए हुए थे।
विदित हो कि कानपुर की घटना को देखते हुए व वायरल एक फेक सन्देश को गम्भीरता से लेते हुए शुक्रवार को पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट व मुस्तेद रहा तो वहीं मुस्लिम धर्मगुरु भी अमन व शांति के लिए प्रशासन के सहयोगी बने रहे। एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को कड़ाई से निर्देशित कर रखा था कि चप्पे चप्पे पर पुलिस की निगरानी रहे। पेट्रोल पंप स्वामियों को खुले में पेट्रोल डीजल न बेचने को आगाह कर दिया था। सभी जगह ड्रोन के जरिए निगरानी की गई। गाँवों में सफाई कर्मचारियों से पत्थर आदि हटवा दिये गए थे।
वहीं स्योहारा थानाध्यक्ष आशीष तोमर के नेतृव में सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा। हालांकि हर बार की तरह परम्परागत रूप से जुमे की नमाज पूरी तरह से शांति व अमन के साथ हुई,नमाज़ के बाद हज़ारो हाथ मुल्क की हिफाज़त और अमन के लिए उठे।
Leave a comment