newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बरेली। रिजर्व पुलिस लाइन जनपद बरेली सभागार में शहर के धर्म गुरुओं के साथ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गोष्ठी कर त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण एवं आपस में भाईचारा बनाये रखने की अपील की गई।

गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली राजकुमार, मंडलायुक्त श्रीमति सेल्वा कुमारी जे, पुलिस महानिरीक्षक रमित शर्मा, जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण द्वारा सुरक्षा / कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने हेतु प्रेरित कर निम्न बिंदुओं का पालन करने हेतु बताया गया-

1- जनपद बरेली में धारा 144 सीआरपीसी के तहत निषेधाज्ञा लागू है।

2 – प्रशासन से अनुमति प्राप्त किये बिना कोई भी धरना प्रदर्शन करना या उसमें शामिल होना गैरकानूनी है।

3- बिना अनुमति धरना / प्रर्दशन करने वालों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

4- सोशल मीडिया पर असमाजिक तत्वों द्वारा भडकाऊ व अभद्र पोस्ट एवं वीडियो / फोटो पोस्ट या उसका समर्थन करने पर पुलिस द्वारा तत्परता से प्रकरणों में अभियोग पंजीकृत कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की गई है।

5- कोई भी व्यक्ति किसी के कहने / भड़काने में आकर धरना / प्रर्दशन में शामिल न हो, किसी प्रकार का भड़काऊ भाषण, आपत्तिजनक पोस्ट / फोटो व टिप्पणी का समर्थन न करें।

6- पुलिस विभाग व कानून में विश्वास बनाये रखें तथा समाज में शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाये रखें।

7- जनपद बरेली में किसी भी दशा में कानून एवं व्यवस्था प्रभावित नहीं होने दी जायेगी। कानून एवं व्यवस्था प्रभावित करने वाले लोंगों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

गोष्ठी के दौरान जनपद बरेली के पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी लाईन व शहर के समस्त धर्मों के प्रमुख धर्मगुरु उपस्थित रहे।

Posted in , , ,

Leave a comment