जिले भर में शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई जुमे की नमाज

बिजनौर-पुलिस प्रशासन की मेहनत रंग लाई।
बिजनौर में शांतिपूर्ण ढंग से जुमे की नमाज़ हुई अदा।
मस्जिदों से नमाज़ पढ़कर नमाज़ी घरों में हुए क़ैद।
पुलिस प्रशाशन ने ली राहत की सांस।

बिजनौर। जुमे की नमाज को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में रहा। नमाज से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए थे। किसी भी परिस्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन के अलावा सादी वर्दी में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था। डीएम उमेश मिश्रा व एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने पुलिस अधिकारियों के साथ पैदल मार्च कर मुस्लिम धर्म गुरुओं से शांति बनाए रखने की अपील की। सभी जगहों पर बाजारों में चहल पहल आम दिनों की तरह ही रही।

विदित हो कि जुमे की नमाज को लेकर जिले में हाई अलर्ट किया हुआ था। एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर 21 सेक्टर बनाने के साथ ही कुल 6 जोन में बांटा गया था। जिले की शांति व्यवस्था मजबूत रखने के लिए 21 थानों में हर थानों को 200 अतिरिक्त आरक्षी दिए गए। साथ ही 3 कंपनी पीएसी और फायर ब्रिगेड तैनात रही। वहीं सोशल मीडिया पर पुलिस की विशेष निगरानी रही। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्यवाही की तैयारी में रही। सोशल मीडिया वालियंटर्स की भी तैनाती रही।
Leave a comment