
जिले को सुन्दर, आकर्षक और पॉलीथिन एवं प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं को आगे आकर कार्य करने का आह्वान, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जिला प्रशासन द्वारा उनको आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराने का दिया आश्वासन।
बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कलक्ट्रेट सभागार में एनजीओ के पदाधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि जिले को सुन्दर, आकर्षक और पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए आगे आएं। जिला प्रशासन द्वारा उनको आवश्यक सहयोग और सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे अथवा ख़ाली सार्वजनिक भूमि, तालाबों के तटों तथा पार्काें में पौधे रोपित कराएं। इसके लिए उन्हें आवश्यकता के अनुसार पौध तथा उसकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड उपलब्ध कराएं जाएंगें। उन्होंने निर्देश दिए कि तालाबों और पार्काें के सौंदर्यकरण के क्षेत्र में कार्य करें। जिलाधिकारी श्री मिश्रा ने ”नमो फाउण्डेशन“ नामक स्वयंसेवी संस्था के सेक्रेट्री सुशील कुमार राजपूत को निर्देशित करते हुए कहा कि सौंदर्यकरण के साथ ही जिले को प्रदूषण मुक्त बनाने में भी संस्था को सहायोग उपलब्ध कराने के लिए आगे लाएं।

इस पर अवसर विधायक चांदपुर स्वामी ओमवेश, मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, पिछड़ा कल्याण विभाग के अधिकारियों सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
Leave a comment