newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

जनपद को मिला कुल 283 सोलर पम्प वितरण का लक्ष्य

कृषक अनुदान पर सोलर पम्प पाने हेतु करें ऑनलाइन आवेदन- उप कृषि निदेशक

बिजनौर। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान योजना (पी0एम0-कुसुम) अन्तर्गत जनपद बिजनौर को वर्ष 2022-23 में कुल 283 सोलर पम्प वितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उप कृषि निदेशक गिरीश चन्द्र ने जनपद के कृषक भाइयों को सूचित करते हुए बताया कि पीएम-कुसुम योजना के तहत जनपद में 2 एचपी के 120, 3 एचपी के 120, 5 एचपी के 35, 7.5 एचपी के 06 एवं 10 एचपी के 02 कुल 283 सोलर पम्प वितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। सोलर पम्प लेने वाले इच्छुक किसान भाइयों को विभागीय बेवसाइट http://www.upagriculture.com पर ऑनलाइन टोकन जनरेट/बुकिंग करनी होगी। सोलर पम्प की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के सिद्धान्त पर की जायेगी।

इस तरह है व्यवस्था- उप कृषि निदेशक गिरीश चन्द्र ने बताया कि 10 एचपी, 7.5 एचपी, 5 एचपी एवं 3 एचपी सोलर पम्प स्थापित करने हेतु शक्ति पम्प इण्डिया लिमिटेड संस्था तथा 2 एचपी सोलर पम्प स्थापित करने हेतु टाटा पॉवर सोलर सिस्टम लि0 संस्था नामित है। सभी प्रकार के सोलर पम्प पर 60 प्रतिशत अनुदान तथा 40 प्रतिशत कृषक अंश निर्धारित है। सोलर पम्प लेने वाले कृषक को कृषक अंश की धनराशि टोकन निर्गत होने की दिनांक से 07 दिन के अन्दर इण्डियन बैंक की किसी भी शाखा में निर्धारित बैंक खाता सं० में जमा करनी होगी। उप कृषि निदेशक ने बताया कि सोलर पम्प का लाभ लेने हेतु कृषकों का विभागीय बेवसाइट http://www.upagriculture.com पर किसान पंजीकरण होना अनिवार्य है।

पहले आओ, पहले आओ- सोलर पम्प की बुकिंग जनपद के लक्ष्य की सीमा से 200 प्रतिशत तक पहले आओ पहले पाओ के सिद्धान्त पर की जायेगी। 2 एचपी सरफेस सोलर पम्प अधिकतम 22 फिट गहराई जल स्तर 2 एचपी सबमर्सिबल अधिकतम 50 फिट गहराई जल स्तर, 3 एचपी अधिकतम 150 फिट गहराई जल स्तर, 5 एचपी अधिकतम 200 फिट गहराई जल स्तर, 7.5 एचपी एवं 10 एचपी सोलर पम्प अधिकतम 300 फिट गहराई जल स्तर हेतु उपयुक्त होंगे। 2 एचपी सोलर पम्प हेतु 4 इंच, 3 एचपी एवं 5 एचपी सोलर पम्प हेतु 6 इंच एवं 7.5 एचपी, 10 एचपी सोलर पम्प हेतु 8 इंच का क्रियाशील बोरिंग कृषक के पास होना अनिवार्य है।

करें संपर्क- उप कृषि निदेशक ने बताया कि इच्छुक कृषक भाई जो अपने प्रक्षेत्र पर सोलर पम्प स्थापित कराना चाहते हैं वह अपने विकास खण्ड स्तर पर राजकीय कृषि निवेश बीज भण्डार से अथवा जनपद स्तर पर उप कृषि निदेशक बिजनौर के कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Posted in , , ,

Leave a comment