
मूसलाधार बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ा। प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

बिजनौर। जनपद बिजनौर में पिछले कुछ घंटो से लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। इसे देखते हुए थाना मंडावर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सिहोरा में थाना मंडावर पुलिस द्वारा गांव के लोगों को गंगा के आसपास न जाने, गंगा के निकट बने टापू आदि खाली करने और गंगा किनारे बसे लोगों को बाढ प्रभावित क्षेत्रों के बारे में जागरूक किया गया।

इस बीच गंगा के किनारे बसे गांव के लोगों में खौफ का माहौल पैदा हो गया है। देर रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने गंगा किनारे बसे ग्रामीणों को चिंता में डाल दिया है।

पुलिस अधीक्षक बिजनौर डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जनपद बिजनौर के गंगा किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो रहा है। लेखपाल, थाना प्रभारी, बीट पुलिस कर्मी लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं। खासतौर पर इस क्षेत्र में रहने वाले वन गूजरों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।
Leave a comment