
बिजनौर। समाजवादी पार्टी कै प्रतिनिधि मंडल ने ईदउल अज़हा को लेकर डीएम व एसपी से मुलाक़ात की। बुधवार को समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पारस, राम अवतार सैनी, पूर्व विधायक नईम उल हसन, निर्वतमान जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल यादव, प्रवक्ता अहमद खिज़र खान, कार्यालय प्रभारी अख़लाक़ पप्पू, सरफ़राज़ अंसारी ने डीएम एवं एसपी से ईदुल अज़हा को त्योहार को लेकर मुलाक़ात की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कुर्बानी होती आई है, उसी तरह से होनी चाहिए। त्योहार पर साफ सफाई, बिजली पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से होनी चाहिए। लोग त्योहार को आपसी भाईचारे से मिलजुल कर मनाएं।