विकास भवन बिजनौर में 20 जुलाई को महिला जन सुनवाई एवं जागरूकता चौपाल। राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अवनी सिंह की अध्यक्षता में किया जाएगा आयोजन।

बिजनौर। महिलाओं की समस्याओं के निस्तारण, उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से 20 जुलाई को पूर्वाहन 11ः30 बजे विकास भवन सभागार बिजनौर में महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जन सामान्य को सूचित करते हुए बताया कि कार्यक्रम का आयोजन राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अवनी सिंह की अध्यक्षता में किया जाएगा।

उन्होंने जनसुनवाई के सफल आयोजन व अधतन आख्या के लिए पुलिस अधिकारियों व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भी प्रेषित किया है। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वह अपनी समस्याओं को सदस्य राज्य महिला आयोग के समक्ष रख सकती हैं, जिसका गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की प्राथमिकताओं में आमजन व महिलाओं की समस्याओं का निस्तारण कराना है। उन्होंने बताया कि विकास खंड नूरपुर व स्योहारा मे राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अवनी सिंह की अध्यक्षता में जन सुनवाई जन जागरूकता चौपाल व शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।
Leave a comment